Franchise Proposal

HOME >> Franchise Proposal

Franchise Proposal

 

FRANCHISE PROPOSAL

नोट:- कृपया नीचे दी गयी पूरी डिटेल्स को पढ़ें, अगर उसके बाद भी आपकी कोई इन्क्वायरी रह जाती है तो आप हमें ऑफिस टाइम (10 से 5 बजे) के बीच में कॉल कर सकते है, अगर हमारे मोबाइल नंबर बिजी चल रहे हों तो, आप अपनी इन्क्वायरी हमारी ईमेल techfutureinfo44gmail.com पर भेज सकते है, हम शीघ्र अति शीघ्र ईमेल पर रिप्लाई भेज देंगे-

सेन्टर की ओथोरितिज़ेशन के लिए आवश्यकतये.

o कम से कम 1 रूम होना चाहिए

o कम से कम 3 कंप्यूटर होने चाहिए

o सेंटर ओनर की एलिजिबिल्टी- सेंटर ऑनर के पास केवल सेंटर में इन्वेस्टमेंट करने की और सेंटर को चलाने की क्षमता होनी चाहिए

सेन्टर ओनर को होने बाले फायदे .

o हेड ऑफिस का स्टूडेंट की एडमिशन फीस, महीने की फीस और एग्जाम फीस में कोई भी शेयर नहीं होता है, यह सारी फीस सेंटर ओनर द्वारा चार्ज और निर्धारित की जाती है।

o सेंटर ओनर हमारे कोर्सेज को अपडेट और नए कोर्सेज को ऐड कर सकता है

o सेंटर ओनर को शरू में सेंटर किट दी जायेगी, जिसमें एडमिशन फॉर्म, प्रोस्पेक्टस, आई डी कार्ड, ब्रॉउचर पोस्टर और सेंटर की ऑथॉरिज़ेशन का प्रमाण पत्र इत्यादि सम्लित होंगे

o हेड ऑफिस आपके सेंटर को, आपके एरिया से, गूगल और राष्ट्रीय समाचार पत्रों में बिज्ञापन के जरिये, नयी एडमिशन इनक्विरिज भेजेगा

o आपको अपने कोर्स सिलेबस के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन क्वेशन पेपर को एडिट और सेट करने का अधिकार होगा

o आपको अपने सेंटर में ऑफलाइन या ऑनलाइन एग्जाम लेने का अधिकार होगा

o आपको हेड ऑफिस की वेबसाइट पर अपने लॉगिन पैनल से स्टूडेंट के रिजल्ट को अपलोड करने का अधिकार होगा

o ISO 9001:2015सर्टिफाइड क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम होगा

o ऑनलाइन सेंटर की प्रोफाइल और स्टूडेंट की प्रोफाइल देखने और उसे एडिट करने की सुविधा प्रदान की जायेगी 

o आपको अपने सेंटर के नाम के साथ सर्वा एजुकेशन ब्रांड का प्रयोग करने का अधिकार होगा|

o सभी विषयों के लिए ईबुक्स उपलब्ध है

o योग्य स्टूडेंट्स को जॉब्स में सहायता प्रदान की जायेगी

o समय-समय पर गवर्नमेंट के प्रोजेक्ट्स और स्कीम्स में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा

सेन्टर की ओथ्रोरिज़ेशन के लिए फीस का प्लान .

सेंटर को शरू में सेंटर किट दी आएगी, जिसमें एडमिशन फॉर्म, प्रोस्पेक्टस, आई डी कार्ड, ब्रॉउचर पोस्टर और सेंटर की ऑथॉरिज़ेशन का प्रमाण पत्र इत्यादि होंगे, जो की नीचे दी गयी सेंटर ऑथॉरिज़ेशन फीस में सम्लित होंगे-

 

 à¤¨à¥€à¤šà¥‡ दिए गए प्लान्स में अपनी पसंद का प्लान चुने: 

Select Plan-1

Software Centre

One Time Centre Authorization Fee Rs. 1000

Centre Renewal Fee (After 1 Year) Rs. 500

Select Plan-2

Software Centre + Hardware Centre

One Time Centre Authorization Fee Rs. 2000

Centre Renewal Fee (After 1 Year)- Rs. 1000

Select Plan-3

Software Centre + Teacher Training Centre

One Time Centre Authorization Fee- Rs.3000

Centre Renewal Fee (After 1 Year)- Rs. 1000

Select Plan-4

Software Centre + Skill Advancements Centre

One Time Centre Authorization Fee- Rs.4000

Centre Renewal Fee (After 1 Year)- Rs.1000

Select Plan-5

Software Centre + Hardware Centre + Teacher Training Centres

One Time Centre Authorization Fee- Rs.5000

Centre Renewal Fee (After 1 Year)- Rs. 1000

Select Plan-6

Software Centre + Hardware Centre + Skill Advancements Centre

One Time Centre Authorization Fee- Rs.5500

Centre Renewal Fee (After 1 Year)- Rs. 1000

Select Plan-7

(All Centres)

Software Centre + Hardware Centre + Teacher Training Centre + Skill Advancements Centre

One Time Centre Authorization Fee- Rs. 7500

Centre Renewal Fee (After 1 Year)- Rs. 1000

 

(नोट- यदि आप केबल टीचर ट्रेनिंग सेंटर को ही सेलेक्ट करना चाहते हो तो आपको मात्र 4500 रूपये सेंटर रजिस्ट्रेशन फीस अदा करनी होगी और एक साल के बाद मात्र 1000 रूपये  सेंटर रिन्यूअल के देने होंगे)

कोर्सेज़ की डिटेल्स देखे .

 à¤¨à¥‹à¤Ÿ:- आपको हमारे कोर्सेज को एडिट करने और नए कोर्सेज को ऐड करने का पूर्ण अधिकार होगा

कोर्सेज की डिटेल्स देखने के लिए यहाँ क्लीक करें

सर्टिफिकेट या डिप्लोमा की रजिस्ट्रेशन फ़ीस 

नोट-1: हेड ऑफिस का स्टूडेंट की एडमिशन फीस, महीने की फीस और एग्जाम फीस में कोई भी शेयर नहीं होता है, यह सारी फीस सेंटर ओनर द्वारा चार्ज और निर्धारित की जाती है।

नोट-2: भविष्य में, हेड ऑफिस आपसे स्टूडेंट के सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स के लिए, केवल एक बार ही रजिस्ट्रेशन फीस लेगा, जो की नीचे निर्धारित की गयी है:- 

1 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए

हेड ऑफिस, एक बार ही 145 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस लेगा

45 दिनों के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए

हेड ऑफिस, एक बार ही 175 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस लेगा

2 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए

हेड ऑफिस, एक बार ही 195 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस लेगा

3 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए

हेड ऑफिस, एक बार ही 255 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस लेगा

6 महीने के सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स के लिए

हेड ऑफिस, एक बार ही 375 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस लेगा

12 महीने के सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स के लिए

हेड ऑफिस, एक बार ही 495 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस लेगा

 

ऊपर दी गयी रजिस्ट्रेशन में, स्टूडेंट को नीचे दी गयी सुबिधायें प्रदान की जाएंगी-

o फ्री स्टूडेंट प्रोस्पेक्टस

o फ्री स्टूडेंट आई डी कार्ड

o फ्री एडमिशन फॉर्म

o फ्री इ बुक्स- सभी विषयों के लिए

o ऑनलाइन रोल नंबर वेरिफिकेशन- स्टूडेंट के फ़ोटो के साथ

o हेड ऑफिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन एग्जाम देने की ऑप्शन

o अपने सेंटर में ऑफलाइन एग्जाम देने की ऑप्शन

o योग्य स्टूडेंट्स को नौकरी दिलाने में सहायता

o ऑनलाइन रिजल्ट वेरिफिकेशन- सर्टिफिकेट और मार्कशीट की स्कैन कॉपी के साथ

o पारदर्शता के लिए स्टूडेंट के सटिफिकेट या डिप्लोमा की होलोग्राम स्टीकर और QR कोड से वेरिफिकेशन

o एग्जाम के बाद, 10 दिनों के अंदर स्टूडेंट अपना सर्टिफिकेट या डिप्लोमा अपने सेंटर के एड्रेस पर प्राप्त कर सकता है

सेण्टर अप्लाई करने की प्रक्रया 

स्टेप-1:  सेंटर ऑथोरिसेशन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

स्टेप-2: एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद, उसका प्रिंट ले और उसमें रिक्वायर्ड डिटेल्स को कैपिटल लेटर्स में भरें

स्टेप-3:- एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सेंटर ओनर का रंगीन फोटो, लास्ट क्वालिफिकेशन की कॉपी, आधार कार्ड या वोटर कार्ड इत्यादि अटैच करें

नोट- अगर आप पहले से ही अपना सेंटर चला रहे है तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन से सेंटर की बिल्डिंग का फ्रंट फोटो, सेंटर के कमरों की फोटो, हमें ईमेल पर भेजनी होगी, और यदि आपने अभी तक सेंटर शुरू नहीं किया है, तो आप Centre Activation के बाद 2 महीने के अंदर सेंटर के फोटो ईमेल द्वारा भेज सकते हो

स्टेप-4- अगर आप अपने सेंटर की एक्टिवेशन जल्दी चाहते हो हमें सेंटर एप्लीकेशन फॉर्म और रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स की कॉपी हमारी ईमेल- techfutureinfo44@gmail.com पर भेजें और साथ में सेंटर ऑथोरिसेशन फीस की पेमेंट डिटेल्स जैसे की पेमेंट रिसीप्ट या ट्रांज़ैक्शन आई डी नंबर ईमेल में मेंशन करें | ईमेल भेजते समय सेण्टर ओनर का नाम, सेंटर का नाम, सेंटर का एड्रेस, पोस्टल एड्रेस, मोबाइल नंबर ईमेल में ज़रूर टाइप करें और स्पेलिंग ज़रूर चेक करें

स्टेप-5- सेंटर एप्लीकेशन फॉर्म और रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स की कॉपी को ईमेल पर भेज दें | और बाद में सेंटर एप्लीकेशन फॉर्म और रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी को पोस्ट द्वारा, नीचे दिए गए हेड ऑफिस के एड्रेस पर भेज सकते हो-

Tech future of Computer Education Head Office Hayat Nagar Sambhal Utter Pradesh 244303

सेण्टर कितने समय में एक्टीवेट होगा .

हेड ऑफिस आपके सेण्टर को 6 से 24 घंटों के अंदर एक्टिवेट कर देगा

सेंटर एक्टिवेट करने के बाद, हेड ऑफिस आपको सेंटर एक्टिवेशन की Congratulation ईमेल भेजेगा जिसमें सेंटर कोड, सेंटर लॉगिन आई डी, पासवर्ड और सेंटर ऑथोरिसेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी की डिटेल रहेगी

इसके बाद हेड ऑफिस आपके एड्रेस पर, 2 दिनों के अंदर, वेलकम सेंटर किट पोस्ट कर देगा, जिसमें प्रॉस्पेक्टस, एडमिशन फॉर्म, स्टूडेंट आई डी कार्ड, पोस्टर, सेंटर ऑथोरिसेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी इत्यादि होगा

सेण्टर ऑथॉरिज़ेशन कैसे ट्रांसफर करे .

आप सेंटर ऑथोरिसेशन फीस को नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग या मनी ट्रांसफर ऍप्स या NEFT से ट्रांसफर कर सकते हो| हमारे बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल्स देखने के लिए कृपया अपनी ईमेल को दोवारा चेक करें यहां क्लीक करे 

सर्टिफिकेट देखने के लिए.

यहाँ क्लीक करें

सेण्टर लिस्ट  देखने के लिए .

यहाँ क्लीक करें

OUR AFFILIATIONS

Alumini Testimonials

  •  If you are looking to start your own business and want to gain the industry skills to set you apart, this is for you. A Best Franchisee System which will keep you intrigued from beginning to end.